44 लाख रुपए का संपत्ति कर नहीं भरने पर पटवा शोरूम को निगम ने किया सील
इंदौर. नगर निगम ने गुरुवार को एक बड़ी कार्यवाही करते हुए लसूड़िया मोरी स्थित कु. मेसर्स पटवा ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड को सील कर दिया। सुरेंद्र पटवा के इस शोरूम पर करीब 44 लाख का संपति कर बकाया था। निगम की टीम ने यहां काम कर रहे 70 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर कर सीलबंदी की कार्रवाई को अंजाम दिया। …
• DINESH CHOUDHARY