कम्पाला के दौरे पर भारतीय संसदीय शिष्टमंडल

रंजन दवे, जोधपुर। 64वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारतीय संसदीय शिष्टमंडल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के नेतृत्व में अफ्रीकी देश युगांडा की राजधानी कम्पाला के दौरे पर है। इसको लेकर अप्रवासी राजस्थानियों और राजस्थान एसोसिएसन युगांडा के सदस्यों में भी गजब का उत्साह है।


राजस्थान एसोसिएसन , युगांडा के पूर्व चेयरमैन और अडवाइजरी कमिटी के सदस्य साथ ही जोधपुर मूल निवासी मनीष कल्ला के अनुसार ओम बिड़ला के नेतृत्व मे डेलीगेट के युगांडा आना सभी राजस्थानियों के लिए गौरव का क्षण है और पूरा राजस्थानी समाज उनके स्वागत के लिए आतुर है। इसके लिए पूरे शिष्ट मंडल से आधिकारिक विमर्श के लिए 28 सितंबर का समय तय किया गया है। जहां बिड़ला के स्वागत में एसोसिएशन की ओर से भोज का आयोजन किया गया है।


राजस्थान एसोसिएशन की सांस्कृतिक सचिव रोहिणी के अनुसार भारतीय शिस्ट मंडल का पारंपरिक राजस्थानी तरीके से स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही ग्रैंड ट्यूलिप में होने वाले समारोह के लिए समाज की बालिकाओं के द्वारा विशेष रूप से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां तैयार की गई है। आयोजन में वुमन ग्रुप के द्वारा पारंपरिक घूमर आकर्षण का केंद्र रहेगा।


आरए युगांडा के चेयरमैन सचिन साह ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सहित अन्य डेलीगेट्स के यहां आने से राजस्थानियों का उत्साह चरम पर है। एसोसियेशन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा के साथ बिड़ला का समूह को संबोधित करने का कार्यक्रम है ,जिसमे की एक सौ पचास से अधिक लोगो के शिरकत करने की योजना है। इस की नॉट में अप्रवासी राजस्थानियों से जुड़े मुद्दों, नीतियों और उद्योगों के विकास को लेकर बातचीत भी होगी।